भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार को हुए ट्वेंटी-20 मुकाबले में मेजबान टीम की एकतरफा जीत से सवाल उठता है कि क्या भारतीय चयनकर्ता रिकी पोंटिंग की इच्छा को पूरा करते हुए आगामी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर युवा खिलाड़ियों को आजमाएँगे।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा था हम भारत के युवा खिलाड़ियों के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा मैच खेलना चाहते हैं। उन्होंने यह सिर्फ इसलिए कहा क्योंकि ट्वेंटी-20 चैंपियन टीम में जज्बा, जुनून और इच्छाशक्ति कूट-कूट कर भरी हुई है तथा ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी इन चीजों की कमी नहीं है।
हालाँकि यह जुनून हाल में संपन्न एकदिवसीय श्रृंखला में दिखाई नहीं दिया जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 4-2 से जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलियाई टीम ट्वेंटी-20 में दो बार भारत की युवा टीम से भिड़ी जिसकी कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में रही। इस टीम में सीनियर खिलाड़ी मौजूद नहीं थे और दोनों ही बार ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया से शिकस्त का सामना करना पड़ा।