Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टफेल ने अकमल से माफी माँगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें टफेल ने अकमल से माफी माँगी
कराची (भाषा) , सोमवार, 5 अक्टूबर 2009 (20:40 IST)
ऑस्ट्रेलिया के अंपायर साइमन टफेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जोहान्सबर्ग में हुए चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल के गलत फैसला देने के कारण पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल से माफी माँगी है। उन्होंने फुटेज रीप्ले में पुष्टि होने के बाद माफी माँगी।

टीम सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी कोच इंतिखाब आलम ने सुनवाई के दौरान अंपायर टफेल से और इयान गोल्ड से गर्मागर्म बहस की। अंपायरों ने रिपोर्ट किया था कि अकमल ने आउट होने के फैसले पर अस्वीकृति जाहिर की थी, जिसके बाद मैच रैफरी जवागल श्रीनाथ ने सुनवाई की।

टफेल ने मैच की फुटेज देखने के बाद माफी माँगी क्योंकि इसमें साफ हो गया कि अकमल ने अपने बल्ले से डेनियल विटोरी की गेंद को खेला था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें पगबाधा आउट दे दिया गया।

सूत्रों ने कहा सुनवाई के दौरान आलम ने अपनी भड़ास अंपायरों पर निकाली और श्रीनाथ से उमर के आउट होने का रीप्ले और मैच के कुछ महत्वपूर्ण क्षणों के फुटेज चलाने के लिए कहा। सूत्र ने कहारीप्ले में साफ दिखता है कि टफेल ने गलती की थी और उमर को मैच के अहम समय पर डेनियल विटोरी की गेंद पर आउट करार किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi