18 वर्षीय सुजय तरफदार और दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज नैंटी हैवर्ड्स की उम्दा गेंदबाजी की मदद से कोलकाता टाइगर्स ने हैदराबाद हीरोज को 53 रनों से पराजित कर इंडियन क्रिकेट लीग ( आईसीएल) सेमीफाइनल में स्थान बनाया।
कोलकाता टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 168 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद हीरोज की टीम 16.2 ओवरों में 115 रन ही बना सकी।
एक अन्य मुकाबले में मर्वन अट्टापटु (नाबाद 64) की कप्तानी पारी की मदद से दिल्ली जेट्स ने चेन्नई सुपर स्टार्स को 6 विकेट से हराया।
पहले खेलते हुए चेन्नई सुपर स्टार्स ने 6 विकेट पर 174 रन बनाए। जवाब में दिल्ली जेट्स ने विजयी लक्ष्य 19.2 ओवर में 4 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया।