भारत और इंग्लैंड के बीच 20 नवंबर को यहां ग्रीन पार्क में होने वाले एक दिवसीय क्रिकेट मैच के लिए स्टेडियम का किराया उप्र सरकार को एक करोड़ रुपए देने के बाद अब यूपीसीए इस खर्चे की भरपाई के लिए टिकटों के दाम बढ़ाने पर विचार कर रहा है।
उत्तरप्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के अधिकारी इसके बावजूद मानते है कि इस घाटे की भरपाई केवल टिकटों के दामों से हो पाना मुश्किल है।
उधर जिला प्रशासन ने स्टेडियम का एक करोड़ रूपया किराया मिलने के बाद भी मैच की तैयारियाँ शुरू नही की है और मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे है, क्योंकि मैच में अब केवल 15 दिन ही बचे हैं।
जिला प्रशासन का कहना है कि जब तक उत्तरप्रदेश सरकार हमें मैच की तैयारियाँ शुरू करने की इजाजत नही देती हम मैच की तैयारियाँ कैसे शुरू कर सकते हैं।
यूपीसीए के निदेशक ज्योति वाजपेयी ने बताया कि हमनें इस बार मैच कराने के लिए ग्रीनपार्क का अब तक का सबसे अधिक किराया एक करोड़ रूपए उत्तरप्रदेश सरकार को कल जमा कराया है जो देश में किसी भी स्टेडियम के लिए दिया जाने वाला सबसे अधिक किराया है और पिछले भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 में हुए एक दिवसीय मैच के किराये तीन लाख से करीब 34 गुना ज्यादा है।
वह कहते है कि हमारा एक मात्र उददेश्य भारत इंग्लैंड के बीच इस मैच को कराना था, इसके बाद अब कानपुर में कोई मैच हो पाएगा या नहीं इस बारे में कुछ कह पाना थोड़ा मुश्किल है।