तेलंगाना विवाद के इंडियन प्रीमियर लीग को प्रभावित करने की चिंताओं के बीच आईपीएल फ्रेंचाइजी डेक्कन चार्जर्स ने टूर्नामेंट को दिक्कतों से बचाने के लिए स्थानीय पार्टी टीआरएस से सहयोग माँगा।
तेलंगाना राष्ट्र सामिति (टीआरएस) के सूत्रों ने यहाँ कहा कि हमने प्रतियोगिता के आयोजन में हमारी तरफ से सभी तरह की मदद का अश्वासन दिया है। सूत्रों ने बताया कि टीआरएस ने तेलंगाना अभियान को आगे बढ़ाने के लिए बनी सर्वदलीय ज्वाइंट एक्शन कमेटी से भी कहा कि वे आईपीएल-3 के आयोजकों को मदद का अश्वासन दे।
यहाँ राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 21 जनवरी को आयोजित ट्वेंटी-20 मैच को उस समय रद्द करना पड़ा था, जब तेलंगाना समर्थन मैदान में घुस आए थे। यह मैच डेक्कन टी-20 कप का हिस्सा था, जिसका आयोजन डेक्कन चार्जर्स के मालिक डेक्कन क्रोनिकल और हैदराबाद क्रिकेट संघ ने किया था। (भाषा)