Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टीम इंडिया का चयन चैंलेजर सिरीज में

Advertiesment
हमें फॉलो करें पाक एक दिवसीय श्रृंखला टीम इंडिया चयन
मुंबई (भाषा) , शनिवार, 20 अक्टूबर 2007 (17:47 IST)
राष्ट्रीय चयनकर्ता चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली आगामी एक दिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का चयन अहमदाबाद में होने वाली एनकेपी चैलेंजर सिरीज के दौरान करेंगे।

बीसीसीआई के सचिव निरंजन शाह ने कहा कि चयनकर्ता 26 या 27 अक्टूबर को चैलेंजर सिरीज के दौरान अहमदाबाद में टीम का चयन करेंगे।

उन्होंने कहा कि यह चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है कि वे पाकिस्तान श्रृंखला के लिए एक या फिर ज्यादा मैचों के लिए टीम का चयन करे। तीन टीमें इंडिया रेड, इंडिया ब्लू और इंडिया ग्रीन 25 अक्टूबर से शुरू होने वाले चार दिवसीय टूर्नामेंट में एक दूसरे से भिड़ेंगी।

चार दिन तक चलने वाले सीमित ओवरों के टूर्नामेंट में मोहम्मद कैफ को इंडिया रेड, पार्थिव पटेल को इंडिया ब्लू और वीरेंद्र सहवाग को इंडिया ग्रीन का नेतृत्व करने का जिम्मा सौंपा गया है। सभी मैच दिन-रात्रि के ही होंगे।

सूत्रों के अनुसार चोटिल लेग स्पिनर पीयूष चावाल की जगह भारतीय ट्वेंटी-20 टीम का हिस्सा बने मुरली कार्तिक को चैलेंजर सिरीज के दौरान आराम दिया जा सकता है। उन्हें इंडिया ब्लू टीम में शामिल किया गया है।

एक दिवसीय टीम के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी उप कप्तान युवराजसिंह और चार सीनियर खिलाड़ी सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और जहीर खान को आगामी लंबे सत्र के कारण चैलेंजर टूर्नामेंट में आराम दिया गया है।

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली पाँच मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला गुवाहाटी में पाँच नवंबर से शुरू होकर जयपुर में 18 नवंबर को खत्म होगी।
इसके अन्य मैच आठ नवंबर को मोहाली, 11 नवंबर को कानपुर और 15 नवंबर को ग्वालियर में खेले जाएँगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi