भारत के पूर्व कप्तान तथा दिग्गज स्पिनर बिशनसिंह बेदी ने श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम की कामयाबी की उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि टीम इंडिया वहां अपने झंडे गाडने में सफल रहेगी।
बेदी ने कहा कि श्रीलंका दौरे में टीम इंडिया को श्रीलंकाई स्पिनरों मुथैया मुरलीधरन और अजंता मेंडिस की जोड़ी का सामना करने में कोई खास परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में ऐसे कई बल्लेबाज हैं जो इन दोनों स्पिनरों को आसानी से खेल सकते हैं।
बेदी ने यहाँ एक विंटेज एंड क्लासिक कार एवं बाइक रैली को झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि हम श्रीलंका में जीतेंगे। टीम इंडिया वहां अच्छा खेलेगी और पाँच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला जीतेगी। भारतीय टीम सोमवार को पांच वनडे और एक ट्वेंटी-20 मैच खेलने के लिए श्रीलंका के दौरे पर रवाना होगी।
उन्होंने विंटेज कार एवं बाइक रैली के प्रतिभागियों की तारीफ करते हुए कहा कि इतनी पुरानी चीजों को सहेजकर रखना कोई इनसे सीखे। इस तरह के आयोजन से पुरानी चीजों को बचाकर रखने का प्रचलन बढ़ेगा।