बांग्लादेश को उसकी ही जमीन पर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों और टेस्ट सिरीज में धराशायी करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार ढाका से यहाँ पहुँच गई।
अधिकतर खिलाड़ी यहाँ से विभिन्न उड़ानों से अपने-अपने घर रवाना हो गए। कोलकाता के ही निवासी पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कार से अपने घर का रुख किया।
टीम मैनेजर रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच वेंकटेश प्रसाद और फील्डिंग कोच रोबिन सिंह देर शाम को अपने घरों के लिए रवाना हुए।
भारत ने बांग्लादेश को तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2-0 से पराजित किया था। तीसरा वनडे बारिश में धुल गया था।
भारत ने मीरपुर टेस्ट में अपने टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की और दो मैचों की सिरीज 1-0 से जीती। चटगाँव में खेला गया पहला टेस्ट बारिश के दखल के कारण ड्रॉ रहा था।