टीम और विराट के पास नंबर वन बनने का मौका
नई दिल्ली , बुधवार, 18 जुलाई 2012 (18:29 IST)
भारत के लिए 21 जुलाई से शुरू हो रहा श्रीलंका दौरा अभूतपूर्व साबित होने जा रहा है, जहां टीम इंडिया और उपकप्तान विराट कोहली के पास आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर वन बनने का मौका रहेगा। भारत को श्रीलंका दौरे में पांच एकदिवसीय और एक ट्वेंटी-20 मैच खेलना है। भारत वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया-। । 9, द. अफ्रीका-118 और इंग्लैंड- 118 के बाद 117 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और उपकप्तान विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला और ए'बी डीविलियर्स के बाद बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं। टीम इंडिया और कोहली दोनों के पास इस सिरीज में वनडे रैंकिंग में पहली बार नंबर वन बनने का मौका रहेगा। भारत यदि पांच मैचों की वनडे सिरीज 3-2 के अंतर से जीत जाता है तो वह ऑस्ट्रेलिया को अपदस्थ कर नंबर वन बन जाएगा। ऑस्ट्रेलिया को हाल ही में इंग्लैंड से 0-4 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। आईसीसी वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की लंबे समय से बादशाहत चली आ रही है और इस दौरान यदि किसी टीम ने उसकी बादशाहत तोड़ी थी तो वह दक्षिण अफ्रीका की टीम थी। लेकिन दक्षिण अफ्रीका बीच-बीच में संक्षिप्त अंतराल के लिए ही नंबर वन रह पाया था और ऑस्ट्रेलिया ने फिर से अपनी नंबर वन रैंकिंग हासिल कर ली। आईसीसी ने इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया को नंबर वन बने रहने के लिए शील्ड और पौने दो लाख डॉलर प्रदान किए थे। भारत के पास सुनहरा मौका है कि वह श्रीलंका में सिरीज जीते और ऑस्ट्रेलिया को अपदस्थ कर नंबर वन बने। यह भी दिलचस्प संयोग होगा क्योंकि भारत ने श्रीलंका को 2009 के आखिर में घरेलू सिरीज में हराकर ऑस्ट्रेलिया को अपदस्थ करने के साथ टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन स्थान हासिल किया था। हालांकि गत वर्ष इंग्लैंड दौरे में उसने अपना यह ताज गंवा दिया था। भारत वनडे रैंकिंग में अब तक नंबर वन नहीं बना है और उसकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग दूसरे स्थान पर पहुंचने की रही है। कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने भी श्रीलंका दौरे पर रवाना होने से पूर्व वादा किया था कि वह नए सत्र की शुरुआत जीत के साथ करना चाहते हैं। टीम इंडिया के साथ-साथ युवा स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए भी श्रीलंका दौरा खासा महत्वपूर्ण रहेगा, जहां वह आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बन सकते हैं। कोहली 846 अंकों के साथ इस समय तीसरे स्थान पर हैं। दूसरे नंबर पर मौजूद डीविलियर्स के 851 और चोटी पर चल रहे अमला के 871 अंक हैं। कोहली और अमला के बीच मात्र 25 अंकों का फासला है। सीरीज में शानदार प्रदर्शन कोहली को पहली बार आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर पहुंचा सकता है। कोहली गत वर्ष जनवरी में दूसरे स्थान पर पहुंचे थे। एकदिवसीय क्रिकेट में 85 मैचों में 50.56 के प्रभावशाली औसत से 3590 रन बना चुके कोहली को मौजूदा समय में भारतीय मध्यक्रम की रीढ़ माना जाता है। इन मैचों में 11 शतक और 21 अर्द्धशतक ठोककर कोहली इतनी संख्या के मैचों में मास्टर ब्लास्टर सचिन से भी आगे निकल गए हैं। कोहली के बल्ले से वर्ष 2012 में तीन शतक निकल चुके हैं जिनमें से दो शतक तो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मारे हैं। एशिया कप में मार्च में ढाका में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन की पारी ने उन्हें नया स्टारडम दिया है। अब उनके पास मौका है कि श्रीलंका में वह बेहतरीन प्रदर्शन करें और दुनिया के नंबर वन वनडे बल्लेबाज बनें। (वार्ता)