राष्ट्रीय चयनकर्ता समिति के प्रमुख दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि टीम प्रदर्शन को व्यक्तिगत प्रदर्शन के मुकाबले ज्यादा महत्व मिलना चाहिए।
वेंगसरकर ने यहाँ एक कार्यक्रम में कहा कि भारत में व्यक्तिगत प्रदर्शन को टीम प्रदर्शन के मुकाबले ज्यादा महत्व दिया जाता है, जबकि ऑस्ट्रेलिया में खिलाड़ियों का दृष्टिकोण ऐसा है कि उनके लिए टीम का प्रदर्शन पहले आता है और व्यक्तिगत प्रदर्शन बाद में।
उन्होंने कहा कि यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया इतने वर्षों से विश्व चैम्पियन है। पूर्व भारतीय कप्तान ने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं से कहा कि उन्हें भी टीम प्रदर्शन पर ज्यादा ध्यान देना होगा।