दक्षिण अफ्रीका के नए कोच कोरी वान जिल भले ही अंतरिम कार्यकाल पर हों लेकिन कल से भारत दौरे पर रवाना हो रही टीम को वह अनुशासन की घुट्टी पिलाना चाहते हैं।
वान जिल ने कहा कि मेरा टीम संस्कृति में भरोसा रहा है। टीम में अनुशासन होना चाहिए और यदि ऐसा नहीं होता है तो यह मेरी जवाबदारी है। मैं दूसरे पर ठीकरा नहीं फोड़ूँगा। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए यह अजीब हो सकता है, जो मुझे सहायक के तौर पर जानते हैं।
सहायक के तौर पर आप वही करते हैं, जो मुख्य कोच चाहता है। कोच के रूप में आप खुद नियम बनाते हैं। कप्तान ग्रीम स्मिथ से मतभेदों के कारण मिकी ऑर्थर के इस्तीफा देने के बाद वान जिल को कोच बनाया गया है। वह ऑर्थर के सहायक रह चुके हैं।
वान जिल ने कहा कि सलामी बल्लेबाज एशवैल प्रिंस से वह सबसे पहले टीम में उनकी भूमिका के बारे में बात करेंगे।
उन्होंने कहा कि मैं उससे बात करके पता लगाना चाहता हूँ कि वह क्या करना चाहता है। उसे उसी क्रम पर बल्लेबाजी करनी चाहिए, जहाँ वह करना चाहता है। (भाषा)