Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टीम संतुलित और फिट है-श्रीकांत

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्रिकेट चयन समिति
चेन्नई , गुरुवार, 29 सितम्बर 2011 (18:55 IST)
क्रिकेट चयन समिति के अध्यक्ष कृष्णमाचारी श्रीकांत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो एकदिवसीय मैचों के लिए गुरुवार को चुनी गई 15 सदस्यीय टीम को ‘संतुलित’ और पूरी तरह से फिट बताते हुए इससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।

श्रीकांत ने कहा चयनसमिति ने कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और नए चयनकर्ता मोहिंदर अमरनाथ की मौजूदगी में टीम संयोजन के बारे में काफी विचार विमर्श करने के बाद सर्वसम्मति से हैदराबाद और दिल्ली के मैच के लिए टीम का चयन किया।

श्रीकांत ने यहां बताया,‘‘ नई समिति की यह पहली बैठक थी और हमारे बीच अच्छा विचार विमर्श हुआ। धोनी और अमरनाथ हमारे साथ थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ हमारी अहम सिरीज होने जा रही है और उसके बाद हमें ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। हमने टीम के बेहतर संयोजन के लिए गहराई से विचार विमर्श किया। हमने बहुत ही संतुलित टीम का चयन किया है।’’

उन्होंने कहा कि हमने गुणवत्ता से समझौता नहीं किया। यह संतुलित टीम है और कप्तान धोनी को भी विश्वास है कि हम भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। इंग्लैंड के दौरे पर टीम के कई सदस्य चोटिल हो गए थे और जिसमें भारत एक मैच भी नहीं जीत पाए लेकिन श्रीकांत का दावा है कि यह टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi