Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टेलर ने न्यूजीलैंड के मंसूबों पर पानी फेरा

Advertiesment
हमें फॉलो करें जेरोम टेलर
जेरोम टेलर के बेहतरीन शतक की मदद से वेस्टइंडीज ने आज यहाँ न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट का रुख ड्रॉ की ओर मोड़ दिया।

टेलर ने जब क्रीज संभाली उस समय वेस्टइंडीज के छह विकेट 173 रन पर गिर चुके थे। वह न्यूजीलैंड की पहली पारी के योग 365 से 192 रन पीछे थे। टेलर ने साहसिक बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला टेस्ट शतक जमाया और तीन छक्कों और 17 चौकों की मदद से 106 रन बनाए।

शिवनारायण चंद्रपाल 76 रन बना कर आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। इन दोनों ने मिल कर वेस्ट इंडीज के योग को 340 रन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 44 रन बनाए। टिम मैकिंटोश 28 और डैनियल फ्लिन चार रन बना कर क्रीज पर डटे हैं। डैरेन पावेल ने लगातार गेंदों पर न्यूजीलैंड के दो विकेट लिए। उन्होंने ओपनर जेमी होव (10) और नाइट वाचमैन काइल मिल्स (0) को बोल्ड कर दिया।

टेलर का टेस्ट मैचों में पिछला सर्वोच्च स्कोर 31 रन था। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कभी भी 41 से अधिक रन नहीं बनाए थे, लेकिन उन्होंने कोई घबराहट नहीं दिखाते हुए न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का पूरे हौसले के साथ सामना किया।

उन्होंने अपना अर्द्धशतक मिड ऑन से चौका लगा कर पूरा किया। अपना शतक भी उन्होंने जेम्स फ्रैंकलिन की गेंद को खूबसूरत कवर ड्राइव से सीमा रेखा से बाहर कर पूरा किया।

टेलर आखिर में स्पिनर डैनियल वेटोरी की गेंद पर विकेटकीपर ब्रेंडन मैकुलम के हाथों लपके गए। उन्होंने चंद्रपाल के साथ सातवें विकेट के लिए 153 रनों की साझेदारी की। वेटोरी ने लाजवाब गेंदबाजी करते हुए 56 रन देकर छह खिलाड़ियों को आउट किया।

मैच में दूसरे दिन का पूरा और तीसरे का ज्यादातर खेल वर्षा की भेंट चढ चुका था 1 ऐसे में नतीजे की संभावना तभी बनती थी जब वेस्ट इंडीज को न्यूजीलैंड सस्ते में निपटा दे मगर ऐसा नहीं हो सका 1

टेलर और चंद्रपाल के अलावा कप्तान क्रिस गेल (74) और अपना पहला टेस्ट खेल रहे ब्रेंडन नैश (23) ने भी न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi