Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टेस्ट और वनडे को बचाना होगा

ट्वेंटी-20 की लोकप्रियता से लोर्गट चिंतित

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईसीसी क्रिकेट हारन लोर्गट ट्‍वेंटी-20 टेस्ट वनडे
लंदन (वार्ता) , गुरुवार, 15 मई 2008 (18:02 IST)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारन लोर्गट ने कहा है कि टेस्ट और वनडे को ट्‍वेंटी-20की बढ़ती लोकप्रियता से बचाना आज महत्वपूर्ण हो गया है।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का जुलाई में पद संभालने जा रहे दक्षिण अफ्रीका के लोर्गट ने कहा मैं इस बात से सहमत हूँ कि टेस्ट क्रिकेट हमेशा खेल का शीर्ष पर बना रहना चाहिए। वर्ष 2003 में इंग्लैंड में शुरू हुआ ट्‍वेंटी-20 ट्‍वेंटी तेजी से लोकप्रिय बनता जा रहा है।

गत वर्ष सितंबर में पहले ट्‍वेंटी-20 विश्व कप के बाद से कई ट्‍वेंटी-20 टूर्नामेंट सामने आ रहे हैं। गैर आधिकारिक इंडियन क्रिकेट लीग शुरू हो चुकी है। आधिकारिक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चल रही है। इंग्लैंड, वेस्टइंडीज तथा पाकिस्तान में घरेलू टूर्नामेंटों की बात चल रही है।

लोर्गट ने कहा यह खेल का ऐसा प्रारप है, जिसे हमें क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर फैलाने के लिए इस्तेमाल करना है, लेकिन साथ ही देखना होगा कि यह टेस्ट और वनडे पर अपना दबदबा नहीं बना पाए।

आईपीएल चल रहा है और हम काफी ट्‍वेंटी-20 मैच देख रहे हैं, लेकिन अभी ये सभी चीजें नई हैं, इसलिए लोगों की इस समय दिलचस्पी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि चीजों को पहले व्यवस्थित हो जाने दीजिए।

शुरुआत में नई चीजों के प्रति आकर्षण ज्यादा रहता है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि समय बीतने के साथ ट्वेंटी-20 और अन्य प्रारूप में एक सही संतुलन आ जाएगा। मैं चाहूँगा कि क्रिकेट मैदान के बाहर की सुर्खियों के बजाए अपने खेल के लिए खबरों में रहे।

मैं अपना पद जल्द ही संभालने जा रहा हूँ और डेविड मोर्गन भी अध्यक्ष के रूप में उसी समय अपना कार्यकाल शुरू करने जा रहे हैं। मैं उम्मीद करता हूँ कि हम खेल और आईसीसी की अच्छी छवि सबके सामने रख सकेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi