लगभग 40 हजार दर्शक क्षमता वाले ग्रीन पार्क में भारत और दक्षिण अफ्रीका टेस्ट श्रृंखला के लिए अभी तक केवल 1800 टिकट बिकने से आयोजक यूपीसीए को पसीना आ गया है।
शहर में क्रिकेट मैच को लेकर किसी भी प्रकार का उत्साह न होने से भी आयोजक परेशान है। शहर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में चार साल के बाद कोई टेस्ट मैच होने जा रहा है। इस मैच के टिकट कल से शहर के स्टेट बैंक की आठ शाखाओं में बिकना शुरू हुए।
यूपीसीए ने प्रत्येक दिन बिक्री के लिए 25 हजार टिकटों का कोटा निर्धारित किया है। यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों को उस समय झटका लगा जब पहले दिन केवल 1800 टिकट ही बिक पाए ।
एसोसिएशन ने टिकटों के दाम प्रतिदिन के हिसाब से मात्र 20 रुपए से लेकर 600 रुपए तक रखे हैं लेकिन इसके बावजूद स्टेट बैंक की खिड़कियों पर सन्नाटा बिखरा पड़ा है और शहर वासियों में मैच को लेकर कोई उत्साह नहीं है।
मैच के प्रति जनता में उत्साह न होने का कारण आयोजक शहर में पड़ रही गर्मी व स्कूलों में चल रही परीक्षाओं को मानते है। यूपीसीए का मानना है कि जब मैच शुरू हो जाएगा तब दर्शक टिकट के लिए परेशान होंगे।
उधर शहर के क्रिकेट प्रशंसकों का कहना है कि मैच के प्रति रूचि कम होने का कारण टेस्ट मैच का लंबा और उबाऊ खेल है। अभी यही एक दिवसीय या ट्वेंटी-20 मैच होता तो दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ती।
यूपीसीए के सचिव पीडी पाठक और मीडिया मैनेजर आईएम रोहतगी और मो तालिब कहते हैं कि यह बात सही है कि अभी टिकटों के प्रति लोगों में उत्साह नहीं है लेकिन ज्यों -ज्यों मैच के दिन करीब आएँगे उत्साह बढ़ेगा और लोग टिकट खरीदने के लिए जुटेंगे।
यूपीसीए के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तो सिर्फ मैच के पास के लिए मारा मारी है। गौरतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा व अंतिम मैच 11 अप्रैल से शुरू होगा।