स्पिनर अब्दुल रहमान और सईद अजमल की उम्दा गेंदबाजी से बांग्लादेश को 135 रन पर समेटने के बाद पाकिस्तान ने आज यहां शानदार शुरुआत करके पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में शुरुआती दिन ही अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
रहमान और अजमल दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि तेज गेंदबाज अयाज चीमा और उमर गुल को दो-दो विकेट मिले जिससे बांग्लादेश की टीम 51.2 ओवर में ही ढेर हो गई। पाकिस्तान ने इसके जवाब में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 132 रन बनाए हैं। स्टंप के समय मोहम्मद हफीज 74 और तौफीक उमर 53 रन पर खेल रहे थे।
इससे पहले बांग्लादेश के बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद उसके केवल तीन बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें से आठवें नंबर के बल्लेबाज नासिर हुसैन ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। उन्होंने आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट होने से पहले सात चौके और एक छक्का लगाया।
हुसैन के अलावा अपना पहला मैच खेल रहे मोहम्मद नजिमुद्दीन (31) और मोहम्मद महमुदुल्लाह (18) ही दोहरे अंक में पहुंचे। सलामी बल्लेबाज नजीमुद्दीन ने लगभग सवा दो घंटे क्रीज पर बिताए और गुल की गेंद पर हफीज को कैच थमाने से पहले पांच चौके लगाए। बांग्लादेश में लगभग एक दशक में पहला टेस्ट मैच खेल रहे पाकिस्तान ने सुबह के सत्र में बांग्लादेश के पांच विकेट 47 रन पर निकाल दिए थे। (भाषा)