भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में बल्लेबाजों का दबदबा रहा जिसमें सौरव गांगुली (534 रन) और मिस्बाह उल हक (464 रन) शीर्ष पर रहे।
दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने निर्जीव पिचों के बावजूद परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाया और इस श्रृंखला के दौरान कुल 10 शतक एवं 16 अर्धशतकीय पारियाँ खेली गई। भारत ने 27 साल के अंतराल बाद घरेलू सरजमीं पर पाकिस्तान के खिलाफ 1-0 से श्रृंखला अपने नाम की।
इसमें से आधे शतक भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहे, जिसमें से गांगुली ने दो सैकड़े जमाए जबकि पाकिस्तान की तरफ से मिस्बाह ने भी दो शतक बनाए।
गेंदबाजों की दु:ख की दास्ताँ इस श्रृंखला के विकेट ही बयाँ करते हैं क्योंकि इसमें केवल चार बार ही पाँच विकेट चटकाए गए और वह भी महँगे साबित होने के बाद।
भारतीय कप्तान अनिल कुंबले 26.50 के औसत से 18 विकेट हासिल कर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे। इसमें उन्होंने एक बार पाँच विकेट भी झटके। पाकिस्तान के स्पिनर दानिश कनेरिया ने 12 विकेट लिए।
ज्यादातर पाकिस्तानी गेंदबाज 52.33 के औसत से महँगे साबित हुए। तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने 33.11 के औसत से नौ विकेट लिए।