तेज गेंदबाज शान टैट की धारदार गेंदबाजी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने यहाँ लार्डस पर पाँचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड को 42 रन से हरा दिया लेकिन इसके बावजूद टीम को श्रृंखला में 2-3 की शिकस्त झेलनी पड़ी।
ऑस्ट्रेलिया के 278 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम शुरुआत में ही मुश्किल में फंस गई जब टैट ने सिर्फ 19 रन के स्कोर तक उसके दो बल्लेबाजों को पैवेलियन भेज दिया। इंग्लैंड की टीम इस शुरुआती झटके से कभी नहीं उबर पाई और पॉल कोलिंगवुड की 95 रन की जुझारू पारी भी उसके काम नहीं आई।
टैट ने 8.3 ओवर में 48 रन देकर चार विकेट चटकाए जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 21 गेंद शेष रहते इंग्लैंड को 235 रन पर ढेर कर दिया।
इंग्लैंड ने एक समय 73 रन पर पाँच विकेट गँवा दिए थे लेकिन कोलिंगवुड ने ल्यूक राइट (21) के साथ 56 रन जोड़कर पारी को संभालने की कोशिश की। कोलिंगवुड ने इसके बाद टिम ब्रेसनैन (34) के साथ 65 रन जोड़े।
इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया पर सनसनीखेज जीत दर्ज करने के लिए अंतिम 10 ओवर में 85 रन की दरकार थी। लेकिन चार गेंद बाद ब्रेसनैन रिकी पोंटिंग के सटीक थ्रो का निशाना बन गए।
टैट ने दो गेंद बाद कोलिंगवुड को बोल्ड करने उनकी पारी पर भी विराम लगा दिया जिससे इंग्लैंड का स्कोर आठ विकेट पर 194 रन हो गया। उन्होंने 121 गेंद का सामना करते हुए दो छक्के और सात चौके लगाए।
इससे पहले आस्ट्रेलिया ने 106 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद माइकल हसी (79) और शान मार्श (59) के बीच पाँचवें विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी की मदद से मजबूत स्कोर खड़ा किया।
उप कप्तान माइकल क्लार्क के चोटिल होने के कारण खेल रहे मार्श ने मात्र 50 गेंद में 59 रन की पारी खेली। दूसरी तरफ हसी ने भी आक्रामक रुख अपनाते हुए 60 गेंद की अपनी पारी में दो छक्के और पाँच चौके मारे। वह अंतिम ओवर में तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड का शिकार बने जिन्होंने 10 ओवर में 64 रन देकर चार विकेट चटकाए।
ब्रॉड के अलावा ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने आठ ओवर में 32 रन देकर तीन खिलाड़ियों को पैवेलियन भेजा। (भाषा)