इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम की अस्थायी तौर पर कमान संभालने वाले बल्लेबाज डेरेन गंगा और तेज गेंदबाज कोरे कोलीमोर को वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका में सितम्बर में होने जा रहे पहले ट्वंटी-20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए चुने गए अपने 30 संभावित खिलाडि़यों ने आश्चर्यजनक रूप से शामिल नहीं किया है।
सलामी बल्लेबाज गंगा ने कप्तान रामनरेश के चोटिल होने के बाद इंग्लैंड में अपनी टेस्ट टीम की अगुवाई की थी। तीन टेस्ट मैचों की इस श्रृंखला में वेस्ट इंडीज 0-3 से मात खा गया था।
हालाँकि इसके बाद वनडे श्रृंखला वेस्ट इंडीज ने 2-1 से जीत ली थी। ट्वंटी-20 के संभावित खिलाडि़यों में वेस्ट इंडीज ने छह नए खिलाडि़यों को भी जगह दी है।
टीम इस प्रकार है : रामनरेश सरवन (कप्तान) क्रिस गेल, शिवनारायण चन्द्रपाल, ड्वेन ब्रावो, पैट्रिक ब्राउन, डेवोन स्मिथ, मार्लोन सैम्युअल्स, नरसिंह देवनारायण, ट्रेविस डोवलिन, फिडेल एड्वर्ड्स, रेयाद इमरित, डैरेन सैमी, ड्वेन स्मिथ, दिनेश रामदीन, लेनल्ड सिमन्स, आस्टिन रिचर्ड्स, राव्ल लेविस, कार्ल्टन बा, रनाको मार्टन, डैरेन पावेल, किरोन पोलार्ड, विलियम परकिंस, पेदरो कोलीन्स, इसुएन क्रांडोन, ब्रेंडन परचमेंट, आंन्द्रे फ्लेचर, रवि रामपाल, महेन्द्र नागमुत्तू, जेरोम टेलर और गेविन टोंग।