Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ट्वेंटी-20 क्रिकेट में नामीबिया ने चौंकाया

Advertiesment
हमें फॉलो करें ट्वेंटी-20 क्रिकेट में नामीबिया ने चौंकाया
दुबई , बुधवार, 14 मार्च 2012 (18:11 IST)
FC
नामीबिया ने यहां विश्व ट्वेंटी-20 क्रिकेट क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में आयरलैंड को चार रन से जबकि स्कॉटलैंड ने केन्या को 14 रन से हराकर उलटफेर किया।

ग्रुप बी के मैच में नामीबिया ने लुईस वान डर वेस्टुएजेन के 34 रन की मदद से आठ विकेट पर 160 रन बनाए। इसके बाद वेस्टुएजेन ने दो विकेट चटकार नामीबिया से पांच पायदान ऊपर दूसरी वरीय आयरलैंड को नौ विकेट पर 156 रन ही बनाने दिए।

ग्रुप ए के मैच में गत चैम्पियन अफगानिस्तान ने चार विकेट पर 113 रन बनाकर पपुला गुएना को छह विकेट से शिकस्त दी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi