ऑस्ट्रेलिया के तूफानी गेंदबाज ब्रेट ली एड़ी की चोट के कारण वनडे विश्व कप में नहीं खेल पाने के गम को दक्षिण अफ्रीका में मंगलवार से शुरू होने जा रहे ट्वेंटी-20 विश्व कप में अपने जलवे दिखाकर पूरा करना चाहते हैं।
ट्वेंटी-20 के बारे में ली ने कहा कि हमारी टीम ऑस्ट्रेलिया से बहुत ज्यादा अनुभवी नहीं है। इसलिए हम पर थोड़ा दबाव होगा, लेकिन हमें इस तरह के खेल की तह तक जाने के लिए प्रयास करने होंगे और जल्दी से जल्दी इस खेल के विधा को समझकर इसका अभ्यस्त होना होगा।
ली ने कहा कि ट्वेंटी-20 खेल का हमारे पास ज्यादा अनुभव नहीं है और यह खेल हमारे लिए एक चुनौती साबित होगा। उन्होंने कहा कि जो टीम भी अपने विरोधी टीम से ज्यादा जल्दी अपनी रणनीति को लागू करेगी उसके जीत की संभावना अधिक रहेगी।
तूफानी गेंदबाज ने कहा कि वह किफायती गेंदबाजी करने के चक्कर में अपनी तेज गेंदबाजी की गति से समझौता नहीं करेंगे। ऑस्ट्रेलिया इस प्रतियोगिता के पहले खिताब का एक प्रबल दावेदार हो सकता है, लेकिन एक बात साफ है कि उसका इस खेल के बारे में अनुभव कम है और रणनीति के दाँवपेंच जानना जरूरी है।
मौजूदा वनडे विश्व चैम्पियन और टेस्ट टीम में शीर्ष पर रहने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अभी केवल पाँच ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और वर्तमान ऑस्ट्रलियाई टीम के खिलाड़ियों ने घरेलू स्तर तक पर इस प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया है।