वानखेड़े स्टेडियम में एक महिला सहित चार दर्शकों को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर नस्लभेदी टिप्पणियाँ करने के आरोप में पकड़ने के एक दिन बाद मुंबई पुलिस ने कहा कि वह आगामी ट्वेंटी-20 मैच में इसके प्रति ज्यादा सजग रहेगी।
पकड़े गए चारों युवाओं को मुंबई पुलिस की धारा 110 के तहत गिरफ्तार कर 1200 रुपए (प्रत्येक) का जुर्माना करने के बाद रिहा कर दिया। पुलिस उपायुक्त ब्रजेश सिंह ने बताया कि वे अपराधी नहीं हैं और उन्हें अच्छा बर्ताव करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। हमने शिकायत मिलने के बाद उक्त कार्रवाई की और तुरंत ही रिहा कर दिया।
सिंह ने कहा कि ट्वेंटी-20 मैच के लिए 30 हजार की क्षमता वाले ब्रेबोर्न स्टेडियम में कराते प्रशिक्षित जवानों को तैनात किया जाएगा। लोग यहाँ मैच का आनंद उठाने आते हैं और उन्हें केवल ऐसा ही करना चाहिए।
साथ ही सिंह ने बताया कि मैच के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं और इसके लिए एसआरपीएफ, सीआरपीएफ और पुलिस कमांडो भी तैनात किए जाएगा।