गत महीने ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम के सभी सदस्यों को क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) ने अपनी मानद आजीवन सदस्यता से सम्मानित किया है।
शुक्रवार रात को यहाँ आयोजित एक समारोह में ट्वेंटी-20 की विजेता टीम के सदस्यों को यह प्रतिष्ठित सदस्यता प्रदान की गई। हालाँकि कप्तान महेंद्रसिंह धोनी और विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग निजी कारणों से इस समारोह में शिरकत नहीं कर सके।
सीसीआई के अध्यक्ष आईएम कादरी ने सभी खिलाड़ियों को मानद सदस्यता प्रदान की। इस समारोह में 'लिटिल मास्टर' सुनील गावसकर भी मौजूद थे। भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच वेंकटेश प्रसाद, फील्डिंग कोच, रॉबिनसिंह और मैनेजर लालचंद राजपूत को भी मानद सदस्यता प्रदान की गई।
टीम इंडिया के उपकप्तान युवराजसिंह ने यह प्रतिष्ठित सदस्यता प्रदान करने के लिए सीसीआई को पूरी टीम की तरफ से धन्यवाद दिया। भारत ने दक्षिण अफ्रीका में संपन्न ट्वेंटी-20 विश्वकप के फाइनल में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था।