ट्वेंटी-20 क्रिकेट का प्रारूप दर्शकों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है और यह कुछ हद तक वन-डे मैचों को भी प्रभावित कर रहा है। यह सर्वेक्षण हाल ही में टैम पीपलमीटर सिस्टम के ताजा आकलन से जारी हुआ है।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को करीब 101 मिलियन लोगों ने देखा, जबकि सितंबर 2007 में हुए ट्वेंटी-20 विश्व कप को 85 मिलियन लोगों ने देखा था।
महेन्द्रसिंह धोनी के नेतृत्व में ट्वेंटी-20 विश्व कप जीतने के बाद विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरू वन-डे श्रृंखला को 94 मिलियन लोगों ने देखा, जबकि सितंबर 2007 में सबसे रोमांचक मानी जाने वाली भारत-पाकिस्तान वन-डे श्रृंखला को भी इतने ही दर्शकों ने देखा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में हुई त्रिकोणीय श्रृंखला में दर्शकों की संख्या घट गई। यह श्रृंखला भारत ने जीती थी।
यह संख्या बांग्लादेश में हुई त्रिकोणीय श्रृंखला और पाकिस्तान में हुए एशिया कप में और घट गई थी, जिनमें भारतीय टीम भी शामिल थी। श्रीलंका और भारत के खिलाफ पाँच एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला में हालात और भी खराब रहे, जब केवल 62 मिलियन भारतीय दर्शकों ने ही ये मैच देखे।
2008 बीजिंग ओलिम्पिक ने भी इस श्रृंखला को प्रभावित किया लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड को उम्मीद है कि 2011 विश्व कप में यह संख्या एक बिलियन तक पहुँच जाएगी। 2011 का वन-डे विश्व कप भारतीय उपमहाद्वीप में होगा।