बंगाल की रणजी क्रिकेट टीम के सलाहकार बने भारत के पूर्व ऑलराउंडर मोहिंदर अमरनाथ ने कहा कि बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के जोर देने पर वह टीम के साथ जुड़े।
ईडन गार्डन्स में खिलाड़ियों के साथ संक्षिप्त मुलाकात के बाद अमरनाथ ने संवाददाताओं से कहा ईमानदारी से कहूँ तो मैं यहाँ केवल डालमिया के कारण हूँ।
उन्होंने बंगाल क्रिकेट के लिए काफी कुछ किया है, इसलिए जब उन्होंने बंगाल से जुड़ने के लिए मुझसे संपर्क किया तो कमेंट्री प्रतिबद्धताओं के बावजूद मैं इनकार नहीं कर सका।
सुनील गावस्कर की अगुआई वाली बीसीसीआई की तकनीकी समिति ने राज्य संघों को भले ही टीम में विदेशी खिलाड़ी रखने की अनुमति दे दी है लेकिन अमरनाथ इससे अधिक प्रभावित नहीं हैं।
उन्होंने कहा मुझे नहीं लगता कि बंगाल को किसी बाहर के खिलाड़ी की जरूरत है। हमारे पास काफी प्रतिभा मौजूद है। आखिर हम क्यों स्थानीय प्रतिभा की कीमत पर विदेशी को लाएँ।