Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डुमिनी को भाग्य रूठने का अफसोस

Advertiesment
हमें फॉलो करें डुमिनी को भाग्य रूठने का अफसोस
नई दिल्ली , सोमवार, 14 मई 2012 (20:05 IST)
FILE
आईपीएल-5 में 11 मैच हारकर फिसड्डी चल रही डेक्कन चार्जर्स के स्टार बल्लेबाज जेपी डुमिनी ने कहा कि इस सत्र में भाग्य उनकी टीम के साथ नहीं रहा, जिसके कारण टीम को कई नजदीकी मुकाबले गंवाने पड़े।

चार्जर्स के कोच डेरन लेमैन और ट्रेवर पैनी तथा खिलाड़ी डुमिनी, आशीष रेड्डी और डेनियल हैरिस यहां एक क्रिकेट क्लीनिक के बाद संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे।

चार्जर्स के टीम प्रायोजक एमिरेट्स एयरलाइंस ने एक एनजीओ 'प्रयास' के बच्चों के लिए यह क्लीनिक आयोजित किया था, जिसमें इन खिलाड़ियों ने बच्चों को क्रिकेट के गुर सिखाए।

कोच और डुमिनी ने संवाददाताओं के सवालों के साथ-साथ बच्चों के सवालों के जवाब भी दिए। बच्चों ने आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करने के दबाव सहित यॉर्कर खेलने के नुस्खे और मैच में दबाव से निपटने के तरीके पूछे।

आईपीएल-5 में अपनी टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर डुमिनी ने कहा इस बार निश्चित रूप से भाग्य हमारे साथ नहीं रहा। चार-पांच मैच तो ऐसे थे जब हम जीत के करीब पहुंचकर भी हार गए। यदि इन मैचों में हमें जीत मिल जाती तो टूर्नामेंट में हमारी स्थिति कुछ अलग ही होती।

डेक्कन ने 2009 में दक्षिण अफ्रीका में हुआ दूसरा आईपीएल जीता था और वह 2010 में तीसरे संस्करण में सेमीफाइनल तक पहुंचा था, लेकिन टीम इस बार 14 में से सिर्फ दो मैच ही जीत पाई है और पांच अंकों के साथ अंतिम पायदान पर है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi