भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष राजसिंह डूंगरपुर की याद में भारत और इंग्लैंड के बीच एक द्विपक्षीय स्कॉलरशिप कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसके तहत दोनों देशों के विश्वविद्यालयों के प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ी हर साल यहाँ दस दिन का प्रशिक्षण लेंगे।
डूंगरपुर राज घराने के सहयोग से ग्लोबल क्रिकेट स्कूल द्वारा लॉन्च किए गए इस कार्यक्रम के तहत भारत के किसी विश्वविद्यालय का एक अंडर-19 खिलाड़ी हर वर्ष हर गर्मियों में इंग्लैंड का दौरा करेगा और स्थानीय काउंटी टीम के साथ प्रशिक्षण लेगा।
इसी तरह इंग्लैंड का एक खिलाड़ी हर वर्ष भारत आएगा और दस दिन तक देश में क्रिकेट का प्रशिक्षण लेगा। इन खिलाड़ियों के आने-जाने और प्रशिक्षण का सारा खर्च ग्लोबल क्रिकेट स्कूल वहन करेगा।
ग्लोबल क्रिकेट स्कूल के निदेशक सचिन बजाज ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत इंग्लैंड के प्रसिद्ध कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय का एक खिलाड़ी इस वर्ष भारत का दौरा करेगा, जबकि इंग्लैंड जाने वाले भारतीय खिलाड़ी के नाम का फैसला होना अभी बाकी है। (वार्ता)