sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डेक्कन के खिलाफ पंजाब को जीत की जरूरत

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्लेऑफ
धर्मशाला , शुक्रवार, 20 मई 2011 (14:59 IST)
प्लेऑफ में पहुंचने की अभी भी उम्मीद लगाए बैठे किंग्स इलेवन पंजाब को शनिवार को आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ आखिरी लीग मैच में हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी। पंजाब 13 मैचों में 14 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है। वह प्लेऑफ में तभी पहुंच सकता है जब शनिवार का मैच जीते और दूसरे मैचों के नतीजे भी उसके अनुकूल हों।

PTI
मुंबई इंडियंस, कोच्चि टस्कर्स केरल, दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर लगातार चार जीत दर्ज करने वाली पंजाब टीम के हौसले बुलंद है। चेन्नई और बेंगलूर प्लेऑफ में जगह बना चुके हैं जबकि बाकी दो टीमों के लिए मुंबई (16 अंक) और कोलकाता नाइट राइडर्स (16 अंक) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।

मुंबई को दस मई को हराने से पहले पंजाब ने लगातार पांच मैच हारे थे। मुंबई का सामना शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स से है जबकि केकेआर की टक्कर 22 मई को मुंबई इंडियंस से होगी। ऐसे में पंजाब की टीम डेक्कन को हराकर इनके रंग में भंग डाल सकती है।

पंजाब को दुआ करनी होगी कि केकेआर आखिरी लीग मैच हार जाए। रन रेट के मामले में पंजाब उसे पछाड़ सकता है। पंजाब ने पिछली बार डेक्कन को हराया था। उसके सलामी बल्लेबाज पॉल वल्थाटी टूर्नामेंट की खोज साबित हुए हैं जबकि कप्तान एडम गिलक्रिस्ट सही समय पर फॉर्म में लौटे। गेंदबाजी में प्रवीण कुमार और पीयूष चावला का प्रदर्शन अच्छा रहा है।

दूसरी ओर डेक्कन चार्जर्स की ख्वाहिश जीत के साथ विदा लेने की होगी। उसके लिए हालांकि पंजाब को हराना आसान नहीं होगा। कप्तान कुमार संगकारा इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिए स्वदेश लौट चुके हैं। ऐसे में कैमरून व्हाइट या माइकल लम्ब कप्तानी संभाल सकते हैं।

पिछले मैच में बेंगलुरू को हराने वाली पंजाब का पलड़ा फिलहाल भारी लग रहा है। पिछली बार यहां मैच में 19 छक्के लगे थे और देखना यह है कि छोटी बाउंड्री वाले इस खूबसूरत मैदान पर चौकों छक्कों की बारिश कैसी होती है। (भाषा)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi