Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ड्रेसिंग रूम में कोई मनमुटाव नहीं-कर्स्टन

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारतीय क्रिकेट गैरी कर्स्टन हरभजनसिंह एस. श्रीसंथ
नई दिल्ली (भाषा) , गुरुवार, 15 मई 2008 (18:01 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गैरी कर्स्टन को नहीं लगता कि थप्पड़ प्रकरण के कारण हरभजनसिंह और एस. श्रीसंथ के बीच टीम के ड्रेसिंग रूम में कोई मनमुटाव होगा। उनका कहना है कि यदि ऐसा होता है तो वह स्थिति से बखूबी निपटना जानते हैं।

उन्होंने कहा उन दोनों के एक टीम में होने से समस्या पैदा होने की बात कहना ही बेवकूफी है। उन्होंने क्रिकेटनिर्वाना.कॉम से कहा यदि ऐसी दिक्कत आती है तो पैडी उप्टोन और मैं इस तरह के हालात से बखूबी निपटना जानते हैं।

हरभजन ने आईपीएल के एक मैच के बाद श्रीसंथ को तमाचा जड़ दिया था। उसके बाद से हरभजन पर आईपीएल के सारे मैचों का प्रतिबंध लग गया। भारतीय क्रिकेट के सबसे खराब अध्यायों में से एक पर टिप्पणी करते हुए कर्स्टन ने कहा कि ऐसा इसलिए हुआ कि हरभजन और श्रीसंथ दोनों ही जुनूनी खिलाड़ी हैं जो जल्दी आपा खो देते हैं।

उन्होंने कहा दोनों काफी जज्बाती हैं और मैदान के बाहर भी ऐसे ही हैं। मैदान के बाहर मैने उनको काफी दोस्ताना और मददगार के रूप में देखा है।

कर्स्टन ने कहा लेकिन जब वे सीमायें लाँघते हैं तो जुनूनी हो जाते हैं। उनका खून बहुत जल्दी खौलने लगता है। कोच ने उम्मीद जताई कि खिलाड़ी अपनी गलतियों को समझेगा और ऐसा कोई काम नहीं करेंगे, जिससे उन्हें शर्मिंदा होना पड़े।

उन्होंने कहा दोनों को पता है कि उन्होंने गलती की है। हरभजन को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी और मुझे इसमें कोई शक नहीं कि इस बार उसने सबक सीख लिया होगा। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि उन्होंने इस मसले पर हरभजन से बात की है और उसे अपनी हरकत पर खेद है।

उन्होंने कहा मैंने उससे टेलीफोन पर लंबी बात की। उसे पता है कि उसने भारी गलती की है। वह मुझसे जानना चाहता था कि मेरी नजर में उसकी क्या स्थिति है। मैंने उसे आश्वासन दिया कि मैं उसे अपनी टीम में चाहता हूँ।

कोच ने कहा वह काफी जज्बाती क्रिकेटर है और मैं अपनी टीम में यही जुनून चाहता हूँ। टीम इंडिया को जीत का जुनून चाहिए, लेकिन अनुशासन के मामले में कोई समझौता नहीं होगा। खेल में आक्रामकता और तुनकमिजाजी में फर्क होता है और उसे इसका इल्म है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi