पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में कराए जाने के प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा है कि पाकिस्तान में ही तय समय पर इस एशियाई क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा।
पीसीबी के अध्यक्ष नसीम अशरफ ने कहा कि पाकिस्तान जून में होने वाले इस टूर्नामेंट के आयोजन से अपने कदम पीछे नहीं खींच सकता है। उन्होंने कहा कि एशिया कप की मेजबानी न करने का मुझे कोई कारण समझ में नहीं आ रहा है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की गत महीने हत्या के बाद समूचे देश में फैली असुरक्षा के कारण श्रीलंका ने एशिया कप का आयोजन अपने यहाँ करने की पेशकश की थी।
श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख अर्जुन रणतुंगा ने कहा था कि पाकिस्तान के राजी होने पर उनका देश एशिया कप का आयोजन अपने यहां करने को तैयार है।
इस अवसर पर अशरफ ने रणतुंगा की पेशकश को खारिज करने के साथ यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा भी तय कार्यक्रम के मुताबिक होगा। ऑस्ट्रेलिया को मार्च-अप्रैल में पाकिस्तान का दौरा करना है लेकिन वहाँ के सुरक्षा हालात को लेकर वह चिंतित है।