टीम इंडिया के खिलाड़ी शनिवार को यहाँ अभ्यास शिविर के दूसरे और अंतिम दिन जहाँ अपने सामान समेटने को तैयार हो रहे थे, वहीं एक 'तीसरी आँख' उनके किट बैग की तलाशी ले रही थी।
यह तीसरी आँख कोई और नहीं बल्कि एक बंदर था। यह बंदर ईडन गार्डन के पूर्वी तरफ से मैदान में घुस आया और नेट के करीब पहुँचकर वहाँ बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे वीरेन्द्र सहवाग और गौतम गंभीर को बड़े गौर से देखने लगा। इसके बाद बंदर खिलाड़ियों के किट बैग और अन्य सामान की तलाशी लेने लगा।
तुरंत ही मैदान के कर्मचारियों ने बंदर का खदेड़ना शुरू कर दिया। बंदर प्रेस दीर्घा में घुस गया मगर थोड़ी देर की उहापोह की स्थिति के बाद खुद ही मैदान से बाहर चला गया।