भारत के मास्टर बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर एक पायदान की छलाँग से रविवार को जारी आईसीसी वनडे रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज हैं, जबकि सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी एक पायदान के फायदे से 19वें नंबर पर पहुँच गए।
भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी दूसरे स्थान पर, जबकि युवराजसिंह इस नई सूची में सातवें स्थान पर बने हुए हैं। गेंदबाजी में जहीर खान को एक पायदान का नुकसान हुआ और वह 11वें नंबर पर हैं, लेकिन वे शीर्ष 20 में काबिज एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं।
श्रीलंका के नुआन कुलशेखरा पाकिस्तान में वनडे सिरीज में शानदार प्रदर्शन के बूते पर रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुँच गए। इस 26 वर्षीय श्रीलंकाई ने चार पायदान की छलाँग लगाई और वे अपनी टीम के साथी मुथैया मुरलीधरन और ऑस्ट्रेलिया के नाथन ब्रैकन को तीसरे स्थान पर खिसकाने में सफल रहे। न्यूजीलैंड के कप्तान डेनियल विटोरी अब भी अंक तालिका में शीर्ष पर हैं।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने बल्लेबाजी रैंकिंग में पाँचवाँ स्थान हासिल किया, जबकि वेस्टइंडीज के कप्तान क्रिस गेल तालिका में शीर्ष पर हैं।