तेज पिचों को लेकर पंकज उत्साहित
ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी करने में मजा आएगा
कपिल देव को अपना आदर्श मानने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में चुने गए पंकज ने कहा कि वहाँ की सख्त और उछाल वाली पिचों पर गेंदबाजी करने में मजा आएगा।
राष्ट्रीय चयनकर्ताओं द्वारा ऑस्ट्रेलिया के लिए जा रही टेस्ट टीम के लिए कल घोषित किए गए गए 16 सदस्यीय दल में शामिल किए जाने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए शर्मा ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर गेंदबाजी करने के लिए उत्सुक हैं।
इस 22 वर्षीय गेंदबाज ने कहा कि मैं देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए मिले मौके के लिए बहुत खुश हूँ। मैंने हमेशा इस दिन का सपना देखा है और इस दिन के लिए काफी मेहनत की जिसका फल मिला। पिछले डेढ़ साल से मैं लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा हूँ।
पंकज इस सत्र के पाँच रणजी सुपर लीग मैचों में 26 विकेट अपनी झोली में डाल चुके हैं। उन्होंने कहा तेज गेंदबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाने वाली ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर मैं गेंदबाजी करने के लिए तैयार हूँ।
कपिल और ग्लेन मैग्राथ को अपना आदर्श मानने वाले पंकज ने कहा कि अगर मुझे ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी करने का मौका मिला तो मैं अपनी तरफ कोई कमी नहीं रखूँगा।
ऑस्ट्रेलिया में पंकज को अगर अन्तिम ग्यारह में खेलने के लिए चुना जाता है तो वह 1977 में पार्थसारथी शर्मा के बाद राजस्थान से देश के लिए खेलने वाला पहला टेस्ट खिलाड़ी होगा। राजस्थान के एक अन्य बल्लेबाज खिलाड़ी गगन खोड़ा दो एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं।
भारत 'ए' टीम में अपने जलवे दिखा चुके पंकज अब अपना सारा ध्यान लाइन और लेंग्थ पर देना चाहते हैं।
पंकज ने कहा राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी और भारत 'ए' टीम के दौरान किए गए अनुभव उसके बहुत काम आए जिससे वह इस स्तर तक गेंदबाजी करना सीख सके। उन्होंने कहा खास किस्म के बल्लेबाजों को आउट करने की सीख से उन्हें अपनी गेंदबाजी निखारने में काफी मदद मिली।
राजस्थान के झालावाड़ में मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी सुपर लीग मैच के बाद पंकज ने बताया कि मैं अपनी गेंदबाजी की गति और बढ़ाना चाहता हूँ।
इसके लिए मैने पहले ही अपनी कलाई से कुछ प्रयोग करना शुरू कर दिए हैं। गेंद को और ज्यादा उछाल कैसे मिले इसका प्रयास कर रहा हूँ।
गौरतलब है कि पंकज पिछले दो से तीन वर्षों में राजस्थान के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने 23 प्रथम श्रेणी मैचों में 73 विकेट चटकाकर घरेलू क्रिकेट में शानदर प्रदर्शन किया है।