अब तक अपराजेय त्रिनिदाद और टोबैगो चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में लीग-ए के अपने दूसरे और आखिरी मैच में डायमंड ईगल्स से भिड़ेगा, तो उसकी नजरें सेमीफाइनल में जगह पक्की करने पर होगी।
काइरोन पोलार्ड की जबरदस्त बल्लेबाजी के दम पर अब तक टूर्नामेंट की सबसे प्रभावी टीम रही त्रिनिदाद अब खिताब के प्रबल दावेदारों में शुमार है। पोलार्ड ने कल रात न्यू साउथवेल्स ब्लूज के खिलाफ 18 गेंद में 54 रन बनाकर अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई। मध्यम तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो ने भी अब तक टूर्नामेंट में सर्वाधिक 10 विकेट हासिल कर लिए हैं।
पोलार्ड के अलावा कप्तान डेरेन गंगा, दिनेश रामदीन, विलियम पेर्स और डेरेन ब्रावो भी अच्छा खेल रहे हैं। गेंदबाजी में ब्रावो के साथ ऑफ स्पिनर शेरविन गंगा ने भी प्रभावित किया है।
दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीकी टीम ईगल्स ने कल समरसेट को हराया जिससे लीग ए में सेमीफाइनल का द्वंद्व काफी दिलचस्प हो गया है। ईगल्स और त्रिनिदाद एंड टोबैगो में से जो जीतेगा, वह सेमीफाइनल में पहुंच जायेगा । ऐसे में हारने वाली टीम और न्यू साउथवेल्स की टक्कर होगी।
ईगल्स के सलामी बल्लेबाज रिली रोस्सो और मोर्ने वाक विक ने एक-एक मैच में अच्छी पारी खेली है। यदि कल दोनों अच्छा खेलते हैं तो विरोधी टीम के लिए मुश्किल पैदा हो सकती है।