एड्रियन बराथ की अगुआई में शीर्ष क्रम की आतिशी बल्लेबाजी के दम पर वेस्टइंडीज की त्रिनिदाद और टोबैगो ने अपने जीत के क्रम को बरकरार रखते हुए लीग-ए के रोमांचक मैच में रविवार को यहाँ दक्षिण अफ्रीका की डायमंड ईगल्स को 24 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
त्रिनिदाद और टोबैगो ने बराथ (41 गेंद में 63रन) की आक्राम पारी की मदद से चार विकेट पर 213 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में ईगल्स की टीम रिली रोसाउ (19 गेंद में 44 रन) की आक्रामक पारी के बावजूद पाँच विकेट पर 189 रन ही बना सकी।
दिवाली के एक दिन बाद दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के माहौल को विस्फोटक बनाते हुए कुल 39 चौके और 20 छक्के मारे जो टूर्नामेंट में किसी मैच में सर्वाधिक हैं। वेस्टइंडीज की टीम के बल्लेबाजों ने 13 छक्के और 18 चौके मारे जबकि ईगल्स के बल्ले से सात छक्के और 21 चौके निकले।
बराथ ने 63 रन की पारी खेलने के अलावा विलियम (25 गेंद में 35 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 66 और लिंडल सिमन्स (25 गेंद में 40) के साथ दूसरे विकेट के लिए 76 रन की बहुमूल्य साझेदारी कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। नवीन स्टीवर्ट ने अंतिम ओवरों में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 11 गेंद में तीन छक्कों और तीन चौकों की मदद से नाबाद 33 रन बनाकर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुँचाया। त्रिनिदाद और टोबैगो की टीम इस जीत के साथ लीग-ए में तीन मैचों में छह अंक के साथ चोटी पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुँची।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईगल्स को मोर्न वान विक (25) और रिली रोसाउ (44) ने मात्र चार ओवर में 54 रन जोड़कर बेहतरीन शुरूआत दिलाई।
डिल्लन डु प्रीज और कप्तान बोएटा डिप्पेनार (33) ने चौथे विकेट के लिए 58 रन जोड़कर पारी को सँवारने की कोशिश की, लेकिन 15वें ओवर में कप्तान के आउट होने के साथ ही ईगल्स की उम्मीदें भी धूमिल हो गईं। डु प्रीज भी इसके बाद अधिक देर नहीं टिक सके और पोलार्ड की गेंद पर सिमन्स को कैच देकर पैवेलियन लौटे। उन्होंने 41 गेंद की अपनी पारी में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 35 रन बनाए।