इंग्लैंड की ग्रीम स्वान और ग्राहम ओनियंस की आखिरी जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीका की जीत की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए गुरुवार को पाँचवे और अंतिम दिन की आखिरी गेंद पर तीसरा क्रिकेट टेस्ट ड्रॉ करा लिया।
इंग्लैंड का नौवाँ विकेट 290 के स्कोर पर गिरा था। उस समय 2.5 ओवर का खेल बाकी था। दक्षिण अफ्रीका को जीत की उम्मीद नजर आने लगी थी लेकिन स्वान और ओनियंस ने क्रीज पर डटे रहकर मैच बचा लिया।
स्वान दस रन पर और ओनियंस शून्य पर नाबाद रहे। ओनियंस ने 11 गेंदें खेलकर दक्षिण अफ्रीका की सिरीज में बराबरी हासिल करने की उम्मीदें तोड़ दीं। इंग्लैंड अब चार मैचों की सिरीज में 1-0 से आगे है।
इंग्लैंड के सामने 466 रन का लक्ष्य था और उसने बुधवार के तीन विकेट पर 132 रन से आगे खेलना शुरु किया था, लेकिन अंतिम तीन ओवरों में उसकी अंतिम जोड़ी ने विकेट पर टिककर किसी तरह मैच बचा लिया।
दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 291 और दूसरी पारी सात विकेट पर 447 रन पर घोषित की थी। इंग्लैंड ने पहली पारी में 273 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में नौ विकेट पर 296 रन बनाए।
चाय तक इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 230 रन था और 34 ओवर डाले जाने बाकी थे। बेल (78) हालाँकि अंत तक टिके रहे और आउट होने वाले नौंवे खिलाड़ी रहे। बेल ने 213 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी में 10 चौके जड़े। कोलिंगवुड ने 188 गेंद में चार चौके लगाकर 40 रन बनाए। (एजेंसियाँ)