मध्यक्रम के बल्लेबाज जैक्स कैलिस के 133 गेंदों पर बनाए गए शानदार 121 रनों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्ट इंडीज को सात विकेट से हरा दिया।
वेस्ट इंडीज के सात विकेट पर 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने महज तीन विकेट खोकर ही 256 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। इस प्रकार दक्षिण अफ्रीका ने पाँच मैचों की इस श्रृंखला को अपनी झोली में भर लिया है।
कैलिस ने अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय मैचों में अपने 16वें शतक में शानदार 12 चौके तथा एक छक्का लगाया। सेंट जॉर्ज पार्क पर यह उनका पहला शतक है। संक्षिप्त स्कोर इस प्रकार रहा।