खिताब का प्रबल दावेदार दक्षिण अफ्रीका पहले मैच में भारत के हाथों पराजित होने के बाद अब आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्व कप के सुपर-8 में पहुँचने के लिए बुधवार को यहाँ अफगानिस्तान के खिलाफ शाही जीत दर्ज करने के लिए उतरेगा।
यह मैच शेर और मेमने के मुकाबले की तरह माना जा रहा है, लेकिन अफगानिस्तान के कुछ खिलाड़ियों ने पहले मैच में भारत के खिलाफ जिस तरह से अच्छा प्रदर्शन किया था उससे दक्षिण अफ्रीका अपने इस नए प्रतिद्वंद्वी को हल्के से लेने की गलती नहीं करेगा।
अफगानिस्तान ने क्वालीफाईंग टूर्नामेंट के फाइनल में अधिक अनुभवी आयरलैंड को हराया था। उसके सलामी बल्लेबाज नूर अली ने भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था और अर्धशतक जमाकर साबित किया था कि उनके देश में भी कुछ प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं। ऑलराउंडर मोहम्मद नबी बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन करने की कूव्वत रखते हैं।
अफगानिस्तान के पास गँवाने के लिए कुछ भी नहीं है और यदि उसके क्रिकेटर दक्षिण अफ्रीका की टीम को थोड़ी सी भी चुनौती देने में सफल रहते हैं तो यह उसके लिए बड़ी बात होगी। उसके किसी भी क्रिकेटर का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आँका जाएगा और इससे उन्हें नाम भी मिलेगा।
यदि दक्षिण अफ्रीका से भाग्य पूरी तरह रूठा रहता है तभी उसे इस मैच में पराजय मिलेगी क्योंकि उसकी टीम में जैक कैलिस, एबी डिविलियर्स और ग्रीम स्मिथ जैसे बल्लेबाज तथा एल्बी मोर्कल जैसा ऑलराउंडर है। (भाषा)