Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दक्षिण क्षेत्र का विशाल स्कोर

उत्तर के तीन विकेट पर 172 रन

Advertiesment
हमें फॉलो करें दक्षिण क्षेत्र
राजकोट (भाषा) , शुक्रवार, 30 जनवरी 2009 (19:57 IST)
दक्षिण क्षेत्र के पहली पारी के विशाल 548 रन के जवाब में उत्तर क्षेत्र ने राहुल दीवान के अर्धशतक की मदद से दुलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में दूसरे दिन तीन विकेट पर 172 रन बनाए।

आकाश चोपड़ा की अगुवाई वाली उत्तर क्षेत्र पहली पारी के हिसाब से अब भी 376 रन पीछे है और उसके सात विकेट बाकी हैं। दिन का खेल समाप्त होने तक एस सोहेल 19 और उदय कौल 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

सलामी बल्लेबाज राहुल दीवान ने 81 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन दक्षिण क्षेत्र के कप्तान एस. बद्रीनाथ और एम. सुरेश ने उन्हें रन आउट कर विपक्षी टीम को करारा झटका दिया। दीवान ने 132 गेंद का सामना करते हुए 14 चौके जड़े। इसके बाद शिखर धवन ने 37 और कप्तान चोपड़ा ने 17 रन की पारी खेली।

कल कप्तान बद्रीनाथ के दोहरे शतक और राहुल द्रविड़ की शतकीय पारी की बदौलत छह विकेट पर 442 रन बनाने वाली दक्षिण क्षेत्र की टीम ने आज 548 रन पर पहली पारी समाप्त की। अर्जुन यादव ने 43 रन से आगे खेलना शुरू किया और अर्धशतक पूरा करते हुए 70 रन की पारी खेली। उन्होंने 152 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी में 11 चौके जड़े। आर विनय कुमार ने भी 29 का अहम योगदान किया।

उत्तर की ओर से मनप्रीत सिंह गोनी वीएस मलिक और अमित मिश्रा ने तीन-तीन विकेट चटकाए। इससे पहले आज सुबह दो विकेट पर 102 रन से आगे खेलने उतरी पश्चिम क्षेत्र की शुरूआत काफी खराब रही। कल के दोनों नाबाद बल्लेबाज भाविक ठक्कर (42) और चेतेश्वर पुजारा (34) आज अपने स्कोर में बिना कोई इजाफा किए आउट हुए।

ठक्कर रन आउट हुए जबकि मौजूदा घरेलू सत्र में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे पुजारा को अशोक डिंडा ने विकेटकीपर वृद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया। पार्थिव पटेल भी इसके बाद पाँच रन बनाकर राणादेब बोस का शिकार बने। इस समय पश्चिम क्षेत्र का स्कोर पाँच विकेट पर 108 रन था। टीम ने छह रन जोड़कर तीन विकेट बनाए।

निचले क्रम में हालाँकि अभिषेक नायर (47) केदार जाधव (45) और पवार (56) ने उपयोगी पारियाँ खेलकर टीम को पूर्व क्षेत्र के 171 रन के पार पहुँचाया। पूर्व क्षेत्र की ओर से रणादेब बोस ने 70 रन देकर चार विकेट चटकाए जबकि डिंडा के खाते में तीन विकेट आए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi