भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी 17 नवम्बर को यहाँ उषाराजे स्टेडियम में होने वाले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दर्शक अपने साथ झंडे एवं पोस्टर ले जा सकेंगे।
गौरतलब है कि कुछ वर्ष पहले यहां हुए एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दर्शको को झंडे एवं पोस्टर ले जाने की अनुमति नहीं दी गई थी।
मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमेन एमके भार्गव ने बताया कि पिछली बार स्थानीय उषाराजे स्टेडियम में हुए मैच में दर्शको को झंडे बैनर आदि के साथ प्रवेश नहीं करने दिया गया था।
लेकिन इस बार दर्शक अपने साथ बिना डंडे वाले झंडे, पोस्टर, बैनर आदि ले जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व की तरह इस बार भी मोबाइल फोन पर प्रतिबंध रहेगा।