Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली जेट्स के सामने चंडीगढ़ लायन्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिल्ली जेट्स के सामने चंडीगढ़ लायन्स
पंचकुला, हरियाणा (भाषा) , गुरुवार, 29 नवंबर 2007 (19:12 IST)
भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तमाम रुकावटों के बावजूद शुक्रवार से यहाँ ताऊ देवीलाल स्टेडियम में दिल्ली जेट्स और चंडीगढ़ लायन्स के बीच होने वाले मैच के साथ ही बहुप्रतीक्षित इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) शुरू हो जाएगा।

यह ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट दो सप्ताह तक चलेगा। इसे राउंड रोबिन आधार पर खेला जाएगा, जिसके बाद सेमीफाइनल की चार टीमें तय की जाएँगी। दिल्ली एवं चंडीगढ़ की टीमों के अलावा ब्रायन लारा की अगुवाई में मुंबई चैम्प्स, चेन्नई सुपरस्टार्स और हैदराबाद हीरोज की टीमें भी सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए प्रयास करेंगी।

लारा के अलावा जो अन्य शीर्ष खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं उनमें श्रीलंका के पूर्व कप्तान मर्वन अटापट्टू, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक, न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स, नाथन एस्टल, क्रिस हैरिस, हामिश मार्शल, डेरेल टफी, पाकिस्तान के अब्दुल रज्जाक, अजहर मेहमूद, इमरान फरहत, भारत के दिनेश मोंगिया, दक्षिण अफ्रीका के लांस क्लूसनर, निकी बोए, एंड्रयू हाल और इंग्लैंड के विक्रम सोलंकी और पाल निक्सन प्रमुख हैं।

प्रत्येक टीम में भारत के कई युवा क्रिकेटर भी शामिल हैं, जिन्हें घरेलू क्रिकेट का अच्छा अनुभव है। टूर्नामेंट में कुछ नए नियम भी लागू होंगे। इन नियमों के अनुसार क्षेत्ररक्षक का थ्रो विकेटों पर लग जाने के बाद ओवरथ्रो के रन नहीं लिए जा सकेंगे।

सात हजार दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में कुछ सुविधाएँ हाल में जोड़ी गई हैं, जिनमें कृत्रिम रोशनी की व्यवस्था भी शामिल है। आयोजकों को विश्वास है इस ट्वेंटी-20 प्रतियोगिता के लिए बड़ी संख्या में दर्शक यहाँ पहुँचेंगे। टूर्नामेंट के टिकट काफी सस्ते हैं।

एक मैच के लिए टिकट की कीमत 100 रुपए और एक दिन में होने वाले दो मैच के लिए 150 रुपए रखी गई है लेकिन तब भी दर्शक इनमें अधिक दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।

पैवेलियन की इमारत को नया रूप दिया गया है। इसमें खिलाड़ियों, अंपायरों और मैच अधिकारियों के लिये ड्रेसिंग रूम बनाए गए हैं और व्यक्तिगत लॉकर्स लगाए गए हैं।

यही नहीं, एक हाई टेक ब्राडकास्ट स्टूडियो भी तैयार किया गया है। एस्सेल ग्रुप के आईसीएल ने हरियाणा सरकार से दस साल की लीज पर यह स्टेडियम लिया है।

इस टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण जी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। इस टूर्नामेंट की कमेंट्री टोनी ग्रेग, डीन जोन्स, पैट सिमकाक्स, जैफ थामसन, माइक व्हिटनी और अयाज मेनन जैसे कमेंटेटर करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi