दिल्ली डेयरडेविल्स का आइडिया से समझौता
मुंबई (भाषा) , बुधवार, 7 अक्टूबर 2009 (12:04 IST)
दिल्ली डेयरडेविल्स ने आइडिया के साथ एक साल के प्रायोजन समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं जिससे यह सेलुलर कंपनी आठ अक्टूबर से शुरू होने वाले चैंपियन्स लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के पहले इस फ्रेंचाइजी टीम की प्रमुख सहभागी बन गई है।विज्ञप्ति के अनुसार प्रायोजन के तहत सभी खिलाड़ी अपनी जर्सी के पीछे प्रायोजक का लोगो लगाएँगे। यह भागीदारी अगले साल मार्च-अप्रैल में होने वाले तीसरे इंडियन प्रीमियर लीग में भी जारी रहेगी।आदित्य बिड़ला ग्रुप की सेलुलर कंपनी का पहले ही मुंबई इंडियन्स के साथ तीन साल का करार है।