दूसरा टेस्ट ड्रॉ, भारत ने जीती श्रृंखला
मोहाली (वेबदुनिया न्यूज) , मंगलवार, 23 दिसंबर 2008 (16:49 IST)
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ करवाने के साथ ही दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला पर कब्जा कर लिया है। भारत ने चेन्नई टेस्ट मैच में 6 विकेट से विशाल जीत दर्ज की थी। इस तरह भारत ने इंग्लैंड के विरुद्ध 5 वनडे मैचों की सिरीज 5-0 से जीतने के बाद टेस्ट सिरीज पर भी 1-0 से अधिकार जमाया। भारत ने मैच के पाँचवे और अंतिम दिन मेहमान टीम के सामने जीत के लिए 403 रनों का असंभव लक्ष्य रखा था लेकिन मेहमान टीम 28 ओवरों में 1 विकेट खोकर 64 रन ही बना सकी। गौतम गंभीर को 'मैन ऑफ द मैच' के रूप में 1 लाख और जहीर खान को 'मैन ऑफ द सिरीज' के रूप में ढाई लाख रुपए का चैक मिला। टेस्ट का परिणाम न निकलते देख दोनों टीमों के कप्तान मैच को निर्धारित समय से एक घंटे पूर्व ही ड्रॉ पर समाप्त करने पर सहमत हो गए। स्ट्रॉस 21 और इयान बेल 24 रन पर नाबाद थे। इंग्लैंड ने एकमात्र विकेट इयान कुक (10) का खोया जिन्हें ईशांत शर्मा की गेंद पर लक्ष्मण ने लपका। संक्षिप्त स्कोर : भारत पहली पारी 453 और दूसरी पारी 7 विकेट पर 251 रन घोषित। इंग्लैंड पहली पारी 302 और 1 विकेट खोकर 64 रन। भारतीय कप्तान धोनी ने दूसरी पारी 7 विकेट पर 251 रन पर घोषित कर दी थी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और यह तय हो गया था कि इस टेस्ट मैच की परिणिती ड्रॉ पर होगी। भारत को पहली पारी में उसे 151 रनों की बढ़त मिली थी। सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (97) के आउट होने के साथ ही भारतीय कप्तान ने पारी समाप्त करने का ऐलान कर दिया था। भारतीय पारी में गंभीर की कीमती पारी के अलावा युवराजसिंह ने भी अपने घरू मैदान पर 86 रनों की तूफानी पारी खेली। युवराज और गंभीर के बीच हुई 153 रनों की साझेदारी की बदौलत भारत इस स्कोर तक पहुँच पाया। युवराज आज दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से उस वक्त रन आउट हो गए जब वे शतक से 14 रन के फासले पर थे। युवराज के बाद कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी मोंटी पनेसर को उन्हीं की गेंद पर कैच थमा बैठे। ऐसा लग रहा था कि धोनी पनेसर को कैच प्रेक्टिस करवा रहे हों। भारत ने छठा विकेट 241 रनों पर खोया। गौतम गंभीर जब शतक से महज 3 रन दूर थे, तब स्वान की गेंद पर इयान बेल ने उनका कैच लपक लिया। इस तरह दिल्ली का यह बल्लेबाज अपने पाँचवें शतक से चूक गया। गंभीर के आउट होते ही धोनी ने 251 रनों पर पारी घोषित कर दी। आज पहले सत्र में कुल एक घंटे का खेल हुआ और इंग्लैंड का कोई भी गेंदबाज इन दोनों बल्लेबाजों पर अंकुश नहीं लगा पाया।युवराज बुरी तरह अंग्रेज गेंदबाजों पर टूट पड़े हैं। वे कितनी आक्रामक पारी खेल रहे, इसका अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने 86 रन 93 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से पूरे किए। लंच के पूर्व युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में लगातार 2 छक्के उड़ाकर ट्वेंटी-20 विश्वकप में लगाए गए 6 छक्कों की याद पुन: ताजा कर दी। युवराज ने 6 छक्के इसी गेंदबाज के ओवर में उड़ाए थे। दूसरे टेस्ट मैच का ऑनलाइन स्कोरकार्ड