तेज गेंदबाज एस श्रीसंथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा एक दिवसीय क्रिकेट मैच नहीं खेल सकेंगे। इसके साथ ही मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर खिलाड़ियों की चोट और बीमारी की टीम इंडिया की समस्या और गंभीर हो गई है।
केरल के तेज गेंदबाज श्रीसंथ को लगातार दूसरे मैच में बाहर बैठना होगा। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का खेलना भी संदिग्ध है, जो बुखार की चपेट में हैं। भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा श्रीसंथ अभी तक फिट नहीं हुए है और कल नहीं खेल सकेंगे।
वैसे अभी तक सारे मैचों से बाहर रहे विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्रसिंह धोनी के इस अहम मैच में खेलने की संभावना है, जो टीम इंडिया के लिए राहत की खबर है। गंभीर और आजित आगरकर के बारे में टीम प्रबंधन कल ही फैसला लेगा। अगरकर भी फ्लू से जूझ रहे हैं।
द्रविड़ ने कहा आगरकर और धोनी को कुछ अभ्यास करने का मौका मिलता तो बेहतर होता, लेकिन यहाँ तेज बारिश हो रही हैं।
उन्होंने कल के मैच में खेल के दोनों विभागों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताते हुए कहा हम निर्णायक क्षणों में बेहतर बल्लेबाजी और बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी कर सकते थे।
उन्होंने कहा शीर्ष टीमों और खिलाड़ियों के खिलाफ अहम विकेट लेने जरुरी है। हम वही एक महत्वपूर्ण विकेट (कैलिस) हासिल नहीं कर पाए।
द्रविड़ ने यह भी कहा कि तीसरे तेज गेंदबाज की कमी टीम को खली। उन्होंने कहा पिछले मैच में अतिरिक्त तेज गेंदबाज की कमी महसूस हुई। हमने पहले 20 ओवर में पावरप्ले के दौरान काफी रन दे डालें।