sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दो लाख डॉलर मिलने की उम्मीद

Advertiesment
हमें फॉलो करें दो लाख डॉलर मिलने उम्मीद
ढाका (भाषा) , मंगलवार, 16 सितम्बर 2008 (13:28 IST)
बांग्लादेश के छह प्रमुख क्रिकेटरों द्वारा इस्तीफे की पेशकश से बांग्लादेशी क्रिकेट बोर्ड बहुत निराश है। इन क्रिकेटरों को विद्रोही इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) के तीसरे संस्करण में खेलने पर दो लाख डॉलर मिलने की उम्मीद है।

छह क्रिकेटरों हबीबुल बशर, शहरयार नफीस, आफताब अहमद, धीमान घोष, फरहद रेजा और मुशर्रफ हुसैन ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपना इस्तीफा सौंपा था। इन खिलाड़ियों को मंगलवार को बैठक के लिए बुलाया गया है।

अधिकारियों को उम्मीद है कि ये क्रिकेटर अपना निर्णय बदल देंगे। 'न्यू एज' समाचार पत्र के अनुसार प्रत्येक खिला़ड़ी को आईसीएल में दो लाख डॉलर मिलने वाले हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी गाजी अशरफ हुसैन ने कहा कि खिलाड़ियों के इस अचानक लिए गए निर्णय से हम हैरान हैं।

हमें इसकी उम्मीद नहीं थी। हमने इन्हें फोन किए और लिखित संदेश भेजे मगर किसी ने भी जवाब नहीं दिया। आधिकारिक रूप से हम नहीं जानते कि उन्होंने यह निर्णय क्यों लिया। सभी ने इसके पीछे पारिवारिक कारण बताया है। सभी के इस्तीफे एक ही भाषा में लिखे गए हैं। हमने इन्हें चर्चा के लिए बुलाया है। उम्मीद है कि इसमें कोई निष्कर्ष निकलेगा।

उन्होंने फरहद रेजा का पत्र पढ़कर सुनाया। इसमें लिखा था कि मैंने अंतरराष्ट्रीय, प्रथम श्रेणी और क्लब क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय लिया है। यह पूरी तरह मेरा व्यक्तिगत निर्णय है। मैं बांग्लादेश क्रिकेट टीम के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi