सुरक्षा कारणों से रिकी पोंटिंग की टीम अगर मार्च, अप्रैल में पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जाती है तो पाक भी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अगले साल होने वाले अपने आस्ट्रेलियाई दौरे का बहिष्कार कर सकता है।
'सिडनी मार्निग हेराल्ड' में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नसीम अशरफ ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष क्रेग ओ कोनर को एक ईमेल भेजा है जिसमें उनसे अनुरोध किया गया है कि पाकिस्तान में चुनाव के बाद सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिये वह अपना एक सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल भेजे।
अशरफ के हवाले से कहा गया है कि यह ऑस्ट्रेलिया का दौरे पर नहीं आना पाकिस्तान क्रिकेट की छवि को नुकसान पहुँचाने वाला होगा। केवल पाकिस्तान ही नहीं बल्कि दुनिया का कोई भी देश खुद के आतंकवादी घटनाओं से मुक्त होने का दावा नहीं कर सकता।
उन्होंने कहा कि अगर हम यह बात होने देते हैं तो डर है कि इससे पूरी दुनिया के क्रिकेट जगत में भारी उथल-पुथल मच सकती है और इससे भविष्य के क्रिकेट कार्यक्रमों को आर्थिक रूप से भयंकर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।