द्रविड़ की बराबरी पर पहुंचे संगकारा
लंदन , शनिवार, 14 जून 2014 (21:11 IST)
लंदन। श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ की बराबरी पर पहुंच गए हैं। संगकारा ने यहां लार्डस में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को अपना 36वां शतक जड़ा और इसके साथ ही वह द्रविड़ की बराबरी पर पहुंच गए। द्रविड ने 164 टेस्टों में 36 शतक बनाए थे जबकि संगकारा ने 123 टेस्टों में यह उपलब्धि हासिल की है। संगकारा का लार्डस मैदान में यह पहला शतक है। उनसे आगे अब ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (41), दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस (45) और भारत के सचिन तेंदुलकर (51) हैं। पूर्व श्रीलंकाई कप्तान ने अपनी पारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के एलेन बार्डर (11174) को पीछे छोड़ा और सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में आठवें स्थान पर पहुंच गए। (वार्ता)