पाकिस्तान के उपकप्तान यूनुस खान ने कहा कि भारत ने दोनों देशों के बीच शुरुआती दो एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के लिए अपनी टीम में पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को शामिल नहीं करके गलती की है।
भारत के खिलाफ पाँच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और तीन टेस्ट मैचों की सिरीज के लिए पाकिस्तान की टीम गुरुवार को रवाना होगी।
यूनुस ने कहा कि द्रविड़ बहुत ही भरोसेमंद खिलाड़ी और कप्तान रहे हैं। उनका भारतीय टीम में नहीं रखा जाना वाकई हैरान करने वाला है। उन्होंने कहा कि शुरुआती दो मैचों में भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो उसके चयनकर्ता आलोचनाओं के घेरे में होंगे।
इससे मेजबान टीम पर दबाव बढ़ेगा और यह बात हमारे पक्ष में जाएगी। यूनुस ने कहा कि यह दौरा पाकिस्तान के नौजवान खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा साबित करने अच्छा मौका होगा।
उन्होंने कहा कि भारत दौरा करियर बनाने या बिगाड़ने वाला साबित होता है। वहाँ काफी दबाव में खेलना होता है। लोगों की अपेक्षाएँ और मीडिया का दबाव भी बहुत होता है।