भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने जोर देकर कहा कि वे खोई प्रतिष्ठा हासिल करने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ जोरदार क्रिकेट खेलेंगे।
द्रविड़ के अनुसार हम यहाँ बांग्लादेश में जोरदार क्रिकेट खेलने के लिए आए हैं और हम दिखाना चाहते हैं कि हम ऐसा करने में सक्षम है।
यह पूछने पर कि बांग्लादेश से विश्व कप में मिली हार के बाद क्या इस श्रृंखला का उनके लिए कोई विशेष महत्व है।
उन्होंने कहा कोई भी अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला महत्वपूर्ण होती है और इस बात से कोई फर्क नहीं पडता कि पहले क्या हुआ था। हम यहाँ अच्छी क्रिकेट खेलने आए हैं और हमें अच्छा प्रदर्शन कर पाने की उम्मीद है।
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला 10 मई से शुरुहो रही है जिसके बाद दोनों देशों के बीच दो टेस्ट खेले जाएँगे।
युवा बांग्लादेशी टीम को क्या मेजबान होने का फायदा मिलेगा? द्रविड़ ने कहा निःसंदेह उनके पास एक युवा टीम है और उनके खिलाड़ियों ने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन से उनका मनोबल ऊँचा है और साथ ही उनका भविष्य भी अच्छा है।
क्या भारतीय चयनकर्ता अपने पड़ोसी से कोई प्रेरणा लेंगे? उन्होंने कहा कि यह तो चयनकर्ताओं का काम है, लेकिन हमारी टीम में युवा जोश और अनुभव का अच्छा तालमेल है। आपको ऐसी टीम की जरुरत होती है, जिसमें सही संतुलन हो ताकि आप अच्छी क्रिकेट खेल सकें और मैच जीत सकें। यही हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात है।
यहाँ की गर्मी से निपटने के लिए टीम की क्या तैयारियाँ हैं? द्रविड़ ने कहा कि गर्मी दोनों टीमों के लिए होगी। हमारा कोलकाता में मुश्किल और सफल शिविर रहा था और गर्मी में फिट रहना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है। ऐसे हालात में आपको कैसे फिट रहना है, यह आपको पता होना चाहिए। हालाँकि गेंदबाजों के लिए ऐसी परिस्थितियाँ मुश्किल होंगी लेकिन हमारे पास फिट रहने के अपने तरीके है।
कोलकाता में आयोजित शिविर कैसा रहा? द्रविड़ ने कहा कि शिविर काफी सफल रहा क्योंकि इसमें कोच और सपोर्ट स्टाफ को सभी 22 खिलाडियों को नजदीक से देखने और परखने का मौका मिला। इसमें उन्हें देश के कुछ युवा खिलाडियों से भी बातचीत का मौका मिला। हमने विषम परिस्थितियों में कड़ा अभ्यास किया और हम बहुत खुश हैं।