Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

धर्मशाला में वनडे मैच हों-व्हॉटमोर

Advertiesment
हमें फॉलो करें धर्मशाला एनसीए एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच डेव व्हॉटमोर
धर्मशाला (भाषा) , मंगलवार, 13 मई 2008 (22:40 IST)
राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के कोच डेव व्हॉटमोर ने आज कहा कि धर्मशाला में बने क्रिकेट स्टेडियम पर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच भी आयोजित किए जाने चाहिए।

उत्तरी क्षेत्र शिविर के लिए यहाँ आयोजित शिविर के अवसर पर व्हॉटमोर ने कहा कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडिययम का मैदान और विकेट बहुत अच्छा है। इस स्टेडियम को एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए भी चुना जाना चाहिए।

श्रीलंका के पूर्व कोच ने यह भी कहा कि यहाँ पर शिविर आयोजित करने का एक कारण यह भी है। व्हॉटमोर ने स्टेडियम की जमकर प्रशंसा की और उनका समर्थन दिल्ली जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुनील देव ने भी किया।

व्हॉटमोर ने कहा कि यहाँ का मौसम बहुत अच्छा है और क्रिकेट के लिए यह आदर्श स्थान है। यहाँ पर राष्ट्रीय क्रिकेट शिविर भी आयोजित किया जाना चाहिए।

धर्मशाला में यह स्टेडियम 2003 में तैयार किया गया था। यहाँ पर अभी तक दुलीप और रणजी ट्रॉफी के मैच आयोजित किए जा चुके हैं। इसके अलावा यहाँ पर पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अनधिकृत मैच खेल चुकी हैं।

ट्वेंटी-20 के टेस्ट क्रिकेट पर प्रभाव के बारे में पूछने पर व्हॉटमोर ने कहा आईसीसी पहले ही ट्‍वेंटी-20 विश्व कप के आयोजन की घोषणा कर चुकी है। व्हॉटमोर ने कहा कि एनसीए ने लक्ष्मीपति बालाजी और अंडर-19 विजेता टीम के प्रदीप साँगवान जैसे होनहार खिलाड़ी पैदा किए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi